BJP leader was killed by entering the house in broad daylight

*घटना को लेकर भाजपा व तृणमूल के बीच जुबानी जंग शुरु*

कूचबिहार 02 June (एजेंसी) । जिले में तब सनसनी फैल गई जब दिनहाटा में एक बीजेपी नेता की हत्या की कर दी गई। पुलिस व स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनहाटा के शिमुलतला में घटी। जहां बीजेपी नेता प्रशांत राय बसुनिया की दिन दहाड़े उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना को लेकर तनाव व्याप्त हो गया। आरोप है कि,  बसुनिया अपनी मां के साथ अपने घर पर थे। तभी कुछ बदमाशों ने अंदर घुसकर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।

कहासुनी के बाद अचानक एक बदमाश ने पिस्टल निकाली और बसुनिया को बेहद करीब से गोली मार दी। खून से लथपथ बसुनिया को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।बीजेपी इस हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस समर्थित अपराधियों को दोषी करार दे रही है। विपक्ष के नेता, शुभेंदु अधिकारी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थित गुंडों की संलिप्तता का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, तृणमूल नेतृत्व डरा हुआ है क्योंकि कई जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ता सत्तारूढ़ दल को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। हम मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। उत्तर बंगाल के विकास मंत्री और विधायक उदयन गुहा ने दावा किया है कि इस घटना से राजनीति का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने दावा किया कि मृतक विभिन्न असामाजिक गतिविधियों में शामिल था। परिजनों के मुताबिक आज सुबह प्रशांत घर में चारपाई पर बैठा था। मकान का गेट खुला हुआ था। इसी दौरान कुछ युवक घर में घुसे और कथित तौर पर उन पर गोली चला दी।

**************************

 

Leave a Reply