नई दिल्ली ,06 मई (आरएनएस)। भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने से पहले जनकपुरी थाने में संकेत दिया था।
जानकारी के मुताबिक, मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था, इसी मामले में अब गिरफ्तारी हुई है। मामले पर अब राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार पर निशाने साधे है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से अरेस्ट करके ले गए हैं।
*****************************************