BJP leader Rakesh Singh honored Bhojpuri folk singer Nisha Upadhyay and singer Ajit Anand

सोनपुर , 09 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। परसा प्रखंड के सगुनी पंचायत मे अनूप कुमार के रिसेप्शन के अवसर पर आयोजित भोजपुरी लोकगायिका निशा उपाध्याय और भोजपुरी गायक अजीत आनंद  के कार्यक्रम का उद्धघाटन भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कार्यक्रम का उद्धघाटन किया और दोनों गायक को बुके अंग वस्त्र और बाबा हरिहरनाथ का प्रसाद खिलाकर बधाई दिया.

इस अवसर पर दोनों गायकों ने बाबा हरिहरनाथ का होली गीत गाकर लोगो का मन खुश कर दिया इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल सिंह कुणाल सिंह मोनू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

*********************