BJP leader Rakesh Singh distributed relief material among the flood victims

बारवे पंचायत तुर्की मनसा बाबा गाँव मे जाकर पीड़ित परिवार के बीच चुरा मीठा और बिस्किट का लगभग 150 परिवारों के बीच वितरण किया गया

सोनपुर , 05 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दरियापुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने जायजा लिया और बारवे पंचायत तुर्की मनसा बाबा गाँव मे जाकर पीड़ित परिवार के बीच चुरा मीठा और बिस्किट का लगभग 150 परिवारों के बीच वितरण किया गया.

प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने अधिकारी से भी बात कर लोगो को उचित लाभ पहुंचाने और मदद करने की बात कही और कहा की यह प्रेरणा हमें माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी जी मिली और रूडी जी भी बाढ़ छेत्र मे हर संभव मदद पहुंचे इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है.

अधिकारी से बात कर पल पल की रिपोर्ट लें रहे है की सभी बाढ़ पीड़ितो को सहायता मिले इस अवसर  भाजपा नेता योगेंद्र सिंह सुमंत तिवारी वार्ड शुबेन्द्र सिंह  राजेंद्र सिंह विनय सिंह जीतेन्द्र गिरी पूर्व शिक्षक तारकेश्वर सिंह सोनू सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे और कहा की यह समय राजनीतिक करने का नहीं है यह लोगो के इस आपदा की घड़ी मे सहयोग करने का समय है.

सभी लोगो को सहयोग करना चाहिए कुछ लोग अपने राजीनीतिक चमकाने मे लगे हुए है और कहा की महागठबंधन की लोग मुख्यमंत्री जी के योजना का ही लोगो को लाभ दिला कर खुद अपना क्रेडिट लें रहे है ऐसे कार्य से बचना होगा और केवल हवा बाजी से काम नहीं होगा लोगो को अपने स्तर से भी सहयोग करना चाहिए।

*************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

Leave a Reply