BJP is provoking the youth of the state Rahul Gandhi

*प्रयागराज में भारत जोड़ो नया यात्रा में उमड़ी भीड़*

प्रयागराज 18 Feb, (एजेंसी)। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को प्रयागराज पहुंची। प्रयागराज में आनंद भवन से राहुल गांधी ने अपनी यात्रा शुरू की। खुली जीप में राहुल गांधी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते चल रहे थे।

कटरा में लक्ष्मी टाकिज चौराहे पर राहुल ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने पेपर लीक और जाति जनगणना का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि संगम की धरती पर अत्याचार हो रहा है। उत्तर प्रदेश के छात्रों को भड़काया जा रहा है‌ अगर आप पढ़ाई का लोन मांगो तो वह जूते मार के भगा देंगे। छात्रसंघ चुनाव बंद कराकर आपकी शक्ति को छीन लिया गया है। उन्होंने मौजूद छात्रों से पूछा अडानी की कौन सी जाती है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की किसानों की लिस्ट निकालो यह किसानों का कर्ज कभी माफ नहीं करते। राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय, विधायक मोना तिवारी और पूर्व विधायक अनुग्रह सिंह चल रहे थे।

इसके पहले 3:00 बजे राहुल बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से वह सीधे काफिले के साथ आनंद भवन पहुंचे और वहां यात्रा में शामिल हुए। राहुल प्रयागराज और प्रतापगढ़ के बॉर्डर क्षेत्र मऊआइमा के सकरेमऊ गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। वहां से कल सुबह उनकी यात्रा प्रतापगढ़ क रवाना होगी।

**************************

 

Leave a Reply