BJP insulted art and culture - Akhilesh Yadav

लखनऊ 03 जनवरी (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय आज दूसरे दिन भी समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा लोक गायन, गीत, संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी कलाकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कलाकारों के गीत देर तक सुनते रहे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बहुत समृद्ध है। इस प्रकोष्ठ की आगामी लोकसभा चुनाव में जनमत बनाने में बड़ी भूमिका होगी।

उन्होंने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सभी कलाकारों को आव्हान किया कि वे प्रकोष्ठ के संयुक्त कार्यक्रम से पूरे प्रदेश में दर-दर जाकर अलख जगा दें जिससे भाजपा सरकार से छुटकारा मिले। इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं हिंदी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में यश भारती सम्मान से कलाकारों, लेखकों तथा अन्य क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया था। उन्हें पेंशन देने की भी व्यवस्था की गई थी।

भाजपा सरकार ने आते ही इसे रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कला-संस्कृति का जो अपमान किया है उससे सभी कलाकारों को अपने गायन से भाजपा के खिलाफ जनमत बनाना और सत्ता से बेदखल करने के लिए जनता को जागरूक करना है। कलाकार अपने कार्यक्रमों से समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाकर लोकतंत्र बचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। इस बार धर्म जाति की लड़ाई से ऊपर उठकर लोकसभा चुनाव में संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए पीडीए केन्द्र की भाजपा सरकार को हटाएगा।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *