BJP has spread hatred all over the country, we have come to open the shop of love - Rahul Gandhi

*लखनऊ से चलकर उन्नाव होते हुए कानपुर नगर पहुंचे कांग्रेस युवराज राहुल गांधी, झाडी बाबा पडाव से पौने 12 बजे शुरू की न्याय यात्रा*

*पनचक्की चौराहा, नरोना चौराहा, घसियारी मंडी, हूलागंज चौराहा होते हुए यात्रा पहुंची घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल*

कानपुर नगर 21 Feb, (एजेंसी) कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय भारत जोडो न्याय यात्रा को निकले है और बुधवार को वह लखनऊ से चलकर उन्नाव, शुक्लागंज होते हुए कानपुर नगर पहुंचे जहां उन्होने झाडी बाबा पडाव से दोपहर पौने 12 बजे अपनी न्याय यात्रा शुरू की। यह उनकी न्याय यात्रा का 39वां दिन था। यात्रा के दौरान सडक पर दोनों ओर लोग यात्रा देखने के लिए खडे दिखाई दिये तो वहीं काग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह दिखा। राहुल गांधी का जगह-जगह पर माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।

भारत जोडो न्याय यात्रा झाडी बाबा पडाव से प्रारम्भ होगी पनचक्की चौराहा, नरोना चौराहा होते हुए घसियारी मंडी, हूलागंज से होते हुए घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल पहुंची जहां भारी संख्या में काग्रेस के नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकताओं की उपस्थिति रही। सभी में इस यात्रा को लेकर गजब का उत्साह देखा गया तो राहुल गांधी का माल्यार्पण कर नारेबाजी की गयी।

घंटाघर चौराहे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में भीजेपी पर ही वार पर वार करते दिखाई दिऐ। उन्होने कहा कि आपकों जितना भी चिल्लाना है चिल्लाईये, यह सरकार आपकों नौकरी नही देने वाली, आप लोगों को सताया जा रहा है। भर्ती के नाम पर पेपर लीक कराए जा रहे है। उन्होने कि जातीय जनगणना तथा आर्थिक सर्वे कराने से ही देश की प्रगति संभव है। आज पूरे देश में भाजपा ने नफरत फैला रखी है और हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आये है।

अपने दस मिनट के भाषण में राहुल ने पूरा ध्यान पिछडे, दलित, अल्पसंख्य व आदिवासी पर ही रखा साथ ही उन्होने कहा कि कारपोरट, पुलिस, कोर्ट, ब्योरोक्रेट्स, मीडिया संस्थानों में पिछडो की संख्या जीरो है। उन्होने कहा कि पछडे, दलितों, अल्पसंख्यकों तथा आदिवासियों को नौकरियों से निकाला जाता है, पहले तो नौकरी के नाम पर भर्ती निकाली जाती है फिर पपेर लीक राये जाते है। वहीं अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए कहा कि पीडीए के लोगों की सबसे ज्यादा भर्ती सेना में होती थी लेकिन मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लागू उनके लिए यह रास्ता भी बंद कर दिया।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *