BJP explodes 'sting bomb' on Kejriwal

नई दिल्ली, 18 नवंबर (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उसके नेता मुकेश गोयल का स्टिंग वीडियो जारी किया। भारतीय जनता पार्टी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह पार्टी ‘ठगों को ठगने’ की क्षमता रखती है। एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के टिकट बंटवारे में मुकेश गोयल की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आप नेता मुकेश गोयल ने कहा कि बीजेपी के इन आरोपों को फर्जी बताया।मुकेश गोयल ने पलटवार करते हुए कहा कि जारी किया गया वीडियो पुराना है, तब मैं आम आदमी पार्टी का सदस्य नहीं था। मुकेश गोयल ने वीडियो को फर्जी बताते हुए बीजेपी पर मानहानि का मुकदमा ठोंकने की बात भी कही है। दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह से गरम है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मुकेश गोयल का स्टिंग ऑपरेशन वीडियो जारी कर उनके भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाने के साथ कई सवाल खड़े किए हैं।

साथ ही अरविंद केजरीवाल से पूरे मामले पर सामने आकर सफाई देने को भी कहा है। राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर हर बढ़ते दिन के साथ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। हर रोज नए-नए घोटाले और भ्रष्टाचार की खबरें सामने आ रही हैं। संबित पात्रा ने  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर न सिर्फ जमकर निशाना साधा बल्कि कई गंभीर आरोप भी लगाए।

संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली एमसीडी के बड़े नेता मुकेश गोयल का स्टिंग ऑपरेशन जारी कर भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मुकेश गोयल एमसीडी में आम आदमी पार्टी के बड़े और कद्दावर नेताओं में से एक है। एमसीडी के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल के स्तर से कई बड़े फैसले मुकेश गोयल की सलाह पर किए जाते हैं। 1997 से लगातार मुकेश गोयल एमसीडी में पार्षद है।

पिछले साल ही मुकेश गोयल आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। जिसके बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश का प्रभारी भी बनाया है। दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच संबित पात्रा ने एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया।

ये वीडियो मुकेश गोयल पर एमसीडी में कार्यरत जूनियर इंजीनियर से पैसों की उगाही किए जाने को लेकर स्टिंग ऑपरेशन का है। वीडियो में मुकेश गोयल 1 करोड़ रुपये की डिमांड एमसीडी के अधिकारी से कर रहे हैं। जब एमसीडी के इस अधिकारी ने पैसे नहीं दिए तो उसका तबादला शाहदरा में कर दिया गया।

इस पूरे मामले को लेकर संबित पात्रा ने कई गंभीर आरोप मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए। उन्होंने कहा कि भले ही वीडियो में मुकेश गोयल बोल रहे हैं लेकिन इस पूरे वाक्य की स्क्रिप्ट अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखी गई है और केजरीवाल के कहने पर ये सब किया जा रहा है।

************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *