Bihar is facing the punishment of Nitish Kumar's mistake, Jungle Raj has returned Ravi Kishan

पटना ,03 दिसंबर(एजेंसी)। बिहार में कुढनी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार करने आए फिल्म अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रवि किशन ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार सियासी हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की गलती की सजा बिहार भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने स्वार्थ की खातिर बिहार को फिर से 80-90 के दशक वाले दौर में पहुंचा दिया।

मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी जाने के लिए पटना हवाई अड्डा पहुंचे रवि किशन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे बिहार की धरती के ऋणी हैं, जिसने मुझे यहां तक पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ थे और अब के बिहार को यहां के लोगों ने देख लिया है। नीतीश कुमार ने जो गलती की, उसे नीतीश कुमार भी जान गए हैें। उन्हीं की गलती की सजा आज बिहार भुगत रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि आज बिहार के उद्योगपति अपने परिवार के साथ फिर से पलायन करने लगे हैे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार को फिर से 80 और 90 के दशक में पहुंचा दिये हैं, जब लोग छह -सात बजे के बाद घरों से नहीं निकलते थे। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है।

रवि किशन ने कहा कि अपने स्वार्थ की खतिर नीतीश कुमार ने बिहार को 20 वर्ष पीछे धकेल दिया है।

भाजपा नेता और भोजपुरी फिल्म के चर्चित अभिनेता ने कुढऩी में भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता की जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कुढऩी पहुंचे थे जहां उन्होंने महागठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में उतरे जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए प्रचार किया था।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *