Big success for police in theft case of Rs 25 crore, 2 accused arrested from Chhattisgarh

नई दिल्ली 29 Sep, (एजेंसी) : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके की एक ज्वैलरी शॉप में हुई 25 करोड़ रुपये के गहनों की हाईप्रोफाइल चोरी का मामला का अब लगभग सुलझ गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमे से एक आरोपी की पहचान लोकेश श्रीनिवास के रूप में हुई है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर लोकेश श्रीनिवास को 25 किलो सोने के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस को लोकेश श्रीवास के पास से सोने के अलावा नकदी और अन्य जेवरात भी बरामद हुए हैं। दुर्ग पुलिस ने लोकेश को कोहका से हिरासत में लिया है। लोकेश के पास से बरामद यह सोना और नकदी दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है।

बिलासपुर एवं राजनांदगांव पुलिस को भी काफी समय से लोकेश की तलाश थी। इसके पूर्व भी लोकेश श्रीनिवास को दुर्ग पुलिस ने आकाशगंगा में पारख ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। फिलहाल दुर्ग पुलिस लोकेश से अन्य मामले की पूछताछ कर रही है।

***************************

 

Leave a Reply