Big success for DRI, container full of foreign brand cigarettes seized, worth crores

नई दिल्ली 03 सितंबर (एजेंसी)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंद्रा बंदरगाह पर 6.5 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट की 32.5 लाख छड़ें जब्त की हैं।

खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई अहमदाबाद के अधिकारियों ने मुंद्रा बंदरगाह पर एक आयात खेप को रोका। डीआरआई अधिकारी ने कहा कि खेप को ‘ऑटो एयर फ्रेशनर’ के रूप में घोषित किया गया था और इसे जेबेल अली बंदरगाह से भेजा गया था।

अधिकारी ने कहा, खेप की जांच के दौरान उन्हें कंटेनर में पहली लाइन में पैकेज ‘ऑटो एयर फ्रेशनर’ के थे। हालांकि, पहली लाइन के पीछे सभी पैकेजों में विदेशी सिगरेट गोल्ड फ्लेक्स थीं।

इन विदेशी सिगरेटों पर ‘मेड इन तुर्की’ की मार्किंग थी। पंचनामा कार्रवाई के तहत कुल 32.5 लाख छड़ें जब्त की गईं। जब्त सिगरेटों की कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।

यह भी देखा गया कि सिगरेट के कुछ पैकेटों पर ‘मेड इन इंडिया’ की मार्किंग थी। अधिकारी ने आगे कहा कि नकली सिगरेट या इसी तरह आयात करने के प्रयास की संभावना की पहचान करने के लिए अधिकारी क्षेत्र विशेषज्ञों के संपर्क में हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *