Big success achieved in Kupwara, Jammu and Kashmir, 5 Lashkar terrorists killed in encounter with security forces

श्रीनगर ,26 अक्टूबर (एजेंसी)। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार का हवाला देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, लश्कर-ए-तैयबा के तीन और आतंकवादी मारे गए। कुल पांच हो गए। आतंकियों की पहचान की जा रही है। तलाशी अभियान जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।

पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गए। हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें कई आतंकवादियों का सफाया किया गया है।

********************************

 

Leave a Reply