Big police action in journalist Vimal Yadav murder case, four accused arrested

अररिया 19 Aug. (एजेंसी): बिहार के अररिया में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार 4 आरोपियों की पहचान विपिन यादव, भावेश यादव, आशीष यादव और उमेश यादव के रूप में हुई है। इस हत्याकांड को लेकर मृतक के पिता की शिकायत पर 8 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें चार आरोपी अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें दो आरोपी पत्रकार विमल की हत्या करने में शामिल थे। बिहार पुलिस के मुताबिक, 2 आरोपी रूपेश यादव और क्रांति यादव अररिया जेल में हैं और पुलिस उन्हें रिमांड पर ले रही है। 2 आरोपी फरार हैं।

बता दें, 18 अगस्त को पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राज्य के पत्रकारों में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। जिसके विरोध में आज पत्रकार सड़क पर उतरे और नीतीश सरकार से सुरक्षा गारंटी की मांग की है। पत्रकार हत्याकांड पर बीजेपी ने नीतीश कुमार और उनकी सरकार की जमकर खिंचाई की तो नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह बड़ी जघन्य घटना है जिसमें दोषियों के छोड़ा नहीं जाएगा। पटना में सीएम ने पत्रकारों को आश्वासन दिया था कि इस कांड में जो भी लोग होंगे वे नहीं बचेंगे। उन्हें कानून के दायरे में लाकर कार्रवाई की जाएगी।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *