लखनऊ 01 Sep, (एजेंसी): दुबग्गा में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नए बने घर में शुक्रवार तड़के 28 वर्षीय विनय श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक विनय मंत्री के बेटे विकास किशोर का दोस्त था। गोली विनय के माथे पर मार गई ही। सूचना मिलते पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज, एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों की हिरासत में भी लिया है। साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे विकाश किशोर की पिस्टल भी बरामद कर ली है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। जानकारी देते हुए डीसीपी ने बताया कि विनय श्रीवास्तव कन्हैया माधवपुर वार्ड फरीदीपुर के रहने वाले हैं और वह भाजपा कार्यकर्ता था।
उनके भाई विकास श्रीवास्तव ने बताया कि रात भाई विकास किशोर के घर पर गया था। वहां अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम और बाबा रहते हैं। वहां चारों लोगों ने भाई के साथ खाना-पिया। इसके बाद उनके बीच झड़प हुई। इसी दौरान भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई। डीसीपी ने बताया कि चारों आरोपितों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर हत्या के कारणों के बारे में जानकारी की जा रही है।
***************************