Big action of CID Crime Branch 3 kg 600 grams of smack worth 9 crore recovered from car-borne smugglers in Baran district

जयपुर 07 जुलाई ,(एजेंसी)। पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम की सूचना व सहयोग से बारां जिले के सदर थाना क्षेत्र के फतेहपुर टोल के पास झारखंड नंबर की कार पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर ड्राइवर साइड के दोनों टायरों के बीच गुप्त स्थान बनाकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से तस्करी कर लाई जा रही उच्च क्वालिटी की 3 किलो 600 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम के सहयोग से हुई पिछले 2 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले बुधवार को टीम ने 007 गैंग के सरगना समेत 10 बदमाशों को डिटेन कर अवैध हथियार और लाखों रुपए नगद बरामद किए गए थे।

एडीजी एमएन ने बताया कि राज्य में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदिग्ध तस्करों को चिन्हित कर उन पर नजर बनाए हुए हैं। राज्य में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के बारे में मुखबिर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भटनागर व नरोत्तम वर्मा के सुपर विजन में एक विशेष टीम गठित कर गुरुवार को बारां जिले में भेजी गई थी।
एडीजी ने बताया कि गठित टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना सदर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 27 पर फतेहपुर टोल पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी स्थल से कुछ दूर पहले हाईवे से अलग खड़ी झारखंड नंबर की स्विफ्ट कार को डिटेन किया गया।

दिनेश एमएन ने बताया कि कार में दो युवक चालक इकबाल खान पुत्र लतीफ (35) निवासी ज्ञान मंदिर पावर हाउस थाना भवानी मंडी और भरत कुमार नागर पुत्र गोपाल लाल (28) निवासी केशोदा थाना बेसोदा मंडी जिला मंदसौर मध्य प्रदेश सवार थे। टीम को देख घबरा रहे दोनों ने पूछताछ मे बताया कि आगे नाकाबंदी में पुलिस गाड़ी और जाब्ता देखकर वे डर गए थे और पुलिस की गाड़ी के निकलने का इंतजार कर रहे थे।

एडीजी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास कुल 10 हजार रुपये और दो मोबाइल मिले। गाड़ी की तलाशी में संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। लेकिन कार सवार दोनों व्यक्तियों की घबराहट देखकर कार की बारीकी से तलाशी में चालक साइड के दोनों गेट के नीचे पिछले वाले टायर के आगे पैनल कटा हुआ नजर आया। टायर खोलकर पैनल के अंदर चेक करने पर खाकी टेप से लिपटे दो पैकेट मिले। पहले पैकेट में 1 किलो 820 ग्राम और दूसरे पैकेट में 1 किलो 800 ग्राम कुल 3 किलो 600 ग्राम स्मैक मिली।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के लखनऊ से स्मैक खरीद कर गांव पाउखेड़ी ग्राम पंचायत चतलाव थाना सुनेल निवासी भूतपूर्व सरपंच भगवान नागर के लिए ला रहे थे। मामले में थाना सदर बारां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में सीआईडी क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा व रविंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल नरेश कुमार तथा सदर राजेश कुमार खटाना मय जाब्ता शामिल थे। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह का विशेष तकनीकी सहयोग रहा।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *