Bhupendra Patel took oath as CM for the second time in Gujarat, PM Modi-Amit Shah were present

अहमदाबाद 12 Dec, (एजेंसी): गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी हो गई। भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को सीएम पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।

भूपेंद्र पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में पिछले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें 8 कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री हैं।

पटेल के साथ शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों के नाम :-

कैबिनेट मंत्री

1. कनुभाई देसाई

2. ऋषिकेश पटेल

3. राघवजी भाई पटेल

4. बलवंत सिंह राजपूत

5. भानुबेन बावरिया

6. कुबेरभाई डिंडोर

7. कुंवरजी बावड़िया

8. अय्यर मुलुभाई बेरा

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

1. हर्ष संघवी

2. जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री

1. पुरुषोत्तम सोलंकी

2. बच्चूभाई खाबड़

3. मुकेशभाई पटेल

4. प्रफुल्ल पानसेरिया

5. भीखूसिंह परमार

6. कुंवरजी भाई हड़पति

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *