Bhopal industrialist narrowly escapes plane crash

प्राइवेट प्लेन रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा, 400 मीटर दौड़ने के बाद हुआ बेकाबू

भोपाल 09 Oct,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हवाई हादसा होते-होते टल गया।

भोपाल से फर्रुखाबाद पहुंचे उद्योगपति अजय अरोड़ा अपनी टीम के साथ प्राइवेट जेट से लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी टेकऑफ के दौरान विमान अनियंत्रित हो गया।

रनवे पर लगभग 400 मीटर तक दौड़ने के बाद जेट बेकाबू होकर किनारे से फिसल गया और 50-60 मीटर दूर घास-झाड़ियों में जा घुसा। गनीमत रही कि विमान में सवार सभी 6 लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।

फर्रुखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने भोपाल से आई टीम में वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (डीएमडी) अजय अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू, एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी सुमित शर्मा, दोनों पायलट कैप्टन नसीब बामल और कैप्टन प्रतीक फर्नांडीज, तथा एक क्रू टेक्नीशियन सवार थे। निरीक्षण पूरा होने के बाद वे भोपाल लौटने के लिए जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के विमान VT-DEJ से उड़ान भरने वाले थे।

*************************