Bhojpuri star Ritesh Pandey's sensational song 'Jhumka Tootal Ho' released

26.12.2023  –  भोजपुरी स्टार रितेश पाण्डेय और लोकप्रिय म्यूजिक लेबल सारेगामा (हम भोजपुरी) द्वारा आज धूम मचाने वाला शानदार गाना ‘झुमका टूटल हो’ जारी कर दिया गया है। गाने को रितेश ने आरोही भारद्वाज के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के गीतकार पवन पाण्डेय हैं।

Bhojpuri star Ritesh Pandey's sensational song 'Jhumka Tootal Ho' released

गाने में एडिशनल लिरिक्स राजा केसरी ने दिए हैं, डी ओ पी योगेश सिंह है और एडिटर आनंद कुमार संतु है, जबकि संगीतकार सैफ अली है। मिक्सिंग आदिल रिजवी ने किया है और डायरेक्टर कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा है। यह सुपरहिट हिन्दी गाना, ‘झुमका गिरा रे’ और ‘व्हाट झुमका’ का  भोजपुरी अन्दाज़ में बनाया गया वर्जन हैं जिसमें भोजपुरिया स्वैग दिख रहा है।

Bhojpuri star Ritesh Pandey's sensational song 'Jhumka Tootal Ho' released

गाने की मेकिंग बॉलीवुड स्टाइल में हुई है और इसका निर्माण भव्यता के साथ किया गया। गाना बेहद खूबसूरत और मजेदार है, जो वायरल होना शुरू हो गया है। गाने में रितेश और सपना चौहान की केमेस्ट्री आकर्षक है। ‘झुमका टूटल हो’ एक विशुद्ध भोजपुरी गाना है, जो ‘सारेगामा- हम भोजपुरी’ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *