Bhagwant Kesari is standing firm even in front of Leo!

29.10.2023 (एजेंसी)    –  नंदमुरी बालाकृष्णा की फिल्म भगवंत केसरी बॉक्स ऑफस पर जमकर नोट छाप रही है. फिल्म बिना किसी खास प्रोमोशन के भी धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म 19 अक्टूबर को विजय थलापति की लियो के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी और क्लैश के बावजूद फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.रिपोर्ट के मुताबिक भगवंत केसरी ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 5.00 करोड़ की कमाई की थी.

अब फिल्म के छठें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म गुरुवार को 4 करोड़ का कारोबार कर सकती है. इसके साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 65.65 करोड़ रुपए हो जाएगा. एक तरफ जहां साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की लियो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ नंदमुरी बालाकृष्णा की फिल्म भी थिएटर्स में डटी हुई है.

वर्ल्डवाइड भी भगवंत केसरी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने दुनियाभर में 104 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *