BCI allows foreign lawyers and law firms to practice in India

नईदिल्ली,15 मार्च (एजेंसी)। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने विदेशी वकीलों और कानून फर्मों को पारस्परिक आधार पर भारत में विदेशी कानून के प्रैक्टिस की अनुमति दी है। बार और बेंच की रिपोर्ट में यह बताया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीआई भारत में विदेशी वकीलों और विदेशी कानून फर्मों के पंजीकरण और विनियमन के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया नियम, 2022 लेकर आया है, ताकि अंतरराष्ट्रीय वकीलों और आर्बिट्रेशन प्रैक्टिशनर को भारत में प्रैक्टिस करने में सक्षम बनाया जा सके।

बीसीआई ने आगे कहा है कि अगर भारत में कानूनी प्रैक्टिस प्रतिबंधित और अच्छी तरह से नियंत्रित और विनियमित तरीके से विदेशी वकीलों के लिए खोल दी जाती है तो भारत को कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है।

बीसीआई ने कहा, यह भारत और विदेशों के वकीलों के लिए परस्पर लाभकारी होगा और ये नियम इस दिशा में बार काउंसिल ऑफ इंडिया का एक प्रयास है।

ये नियम देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रवाह के बारे में व्यक्त की गई चिंताओं को दूर करने और भारत को अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक मध्यस्थता का केंद्र बनाने में भी मदद करेंगे. आइए हम यह सुनिश्चित करें कि भारत में कानूनी पेशे और कानूनी क्षेत्र के लिए विकास का अवसर खोया नहीं जाए।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *