Barbaric lathicharge on BJP march in Bihar, district general secretary killed

पटना 13 जुलाई ,(एजेंसी)।  बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद प्रोटेस्ट निकाल रहे बीजेपी नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। पटना में बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में कथित तौर पर बीजेपी के जहानाबाद जिला महासचिव विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है।

बीजेपी सांसद सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत कई नेताओं ने विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज से होने का दावा किया है। पटना पुलिस ने दावा किया है कि विजय सिंह बेहोश हालत में मिले थे और उनके शरीर पर बाहरी चोट का कोई निशान नहीं था। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विजय सिंह के परिवार को पार्टी की तरफ से दस लाख रुपए की तत्काल सहायता की घोषणा की है। लाठीचार्ज में एमपी जनार्दन सिग्रीवाल, विपक्ष के नेता विजय सिन्हा, विधायक नितिन नवीन समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की पिटाई हुई है।

डाक बंगला चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प में वाटर कैनन, आंसू गैस और लाठी का इस्तेमाल हुआ। पुलिस पर भी ईंट-पत्थर बरसाए गए। शिक्षक भर्ती की नई नियमावली के विरोध, 10 लाख रोजगार और चार्जशीट के बाद तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने विधानसभा मार्च निकाला था।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *