Ban on entry of non-Hindus in Garba Pandal

उज्जैन ,17 अक्टूबर (एजेंसी)। उज्जैन के एक गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। आयोजकों ने बाकायदा इसके पोस्टर्स लगाए हैं। लिखा है- गैर हिंदुओं का गरबा पंडाल में प्रवेश वर्जित है।पंडाल में आधार कार्ड चेक कर माथे पर तिलक लगाकर एंट्री दी जा रही है।
उज्जैन शहर के नानाखेड़ा मैदान में सेवा ही संकल्प संस्कृति संस्था गरबा का आयोजन करा रहा है। सिर्फ पोस्टर्स ही नहीं, गरबे के मंच से भी पोस्टर लेकर इस बात का संदेश दिया जा रहा है कि गैर हिंदू गरबे में न आएं।
सेवा ही संकल्प संस्कृति संस्था 5 साल से गरबा आयोजन करा रही है। पिछले साल के आयोजनों में भी गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी।
संस्थान के अध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि हम किसी जाति का विरोध नहीं कर रहे। माता की आराधना और गरबा पंडाल में लव जिहाद और वैमनस्य फैलाने वालों को प्रवेश नहीं मिले, इसके लिए टीम लगा रखी है। टीम में 10 से ज्यादा लोग हैं।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *