Bajrang Lal Bagra becomes the new General Secretary of VHP

अयोध्या 27 Feb, (एजेंसी) : विश्व हिंदू परिषद की प्रन्यासी मण्डल की बैठक में वर्तमान कार्याध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार विहिप के अध्यक्ष तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट बजरंग लाल बागड़ा विहिप के नए महामंत्री निर्वाचित हुए हैं।विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मौजूदा महामंत्री मिलिंद परांडे अब विहिप के नए संगठन महामंत्री तथा विनायक राव देशपांडे सह संगठन महामंत्री बनाए गए हैं। बंसल के अनुसार नयी कार्य कारिणी की विस्तृत जानकारी एक दो दिन में घोषित होने की संभावना है।

प्रन्यासी मण्डल की बैठक में विगत दिनों दिवंगत हुए विहिप कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि संबंधी प्रस्ताव के अलावा दो अन्य प्रस्ताव भी पारित किये गये। दूसरा प्रस्ताव शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने तथा तीसरा प्रस्ताव – ‘श्री राम मंदिर के निर्माण: अब राम राज्य की ओर’ है।

************************

 

Leave a Reply