उत्तरकाशी,29 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। श्रीनगर क्षेत्र में शुक्रवार को अलकनंदा का रौद्र रूप नजर आया। नगर स्थित अल्केश्वर घाट में अलकनंदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान पर बहता हुआ दिखा। जबकि श्रीनगर के पपड़ासू में बदरीनाथ हाईवे अलकनंदा में डूबा रहा। और सिद्धपीठ धारी देवी के चरणों को छूते हुए भी अलकनंदा बही।
बढ़ते जलस्तर को देख पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन ने आमजनता से नदी किनारे न जाने की सलाह दी। कलियासौड़ स्थित सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर के चरणों में कुछ मीटर नीचे अलकनंदा नदी बही। जबकि एक किमी दूरी पर स्थित पपड़ासू (मिनी गोवा) के समीप अलकनंदा के बढ़े जलस्तर का पानी बदरीनाथ राजमार्ग तक आ पहुंचा।
सुबह आठ से 11 बजे तक बदरीनाथ हाईवे अलकनंदा में डूबा रहा। इसके बाद पपड़ासू के पास नदी का पानी पहुंचने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीमों ने आमजनता की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें धारी देवी कलियासौड़ चौकी और फरासू के समीप बैरियर लगाकर रोका।
बदरीनाथ यात्रा से वापस लौट रहे श्रद्धालु दानेश, रुकमा, विश्वजीत और कमलेश ने बताया कि वह सुबह से राजमार्ग बंद होने के कारण वापस जाने का इंतजार करते रहे, मौसम खराब और जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से उन्हें दिक्क़तों का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी उन्हें सही ठिकानों तक पहुंचाती रही।
मौके पर श्रीनगर सीओ अनुज कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह अलकनंदा का जलस्तर बढ़ जाने से आमजन को सुरक्षित रोका गया। जीवीके डैम द्वारा पानी छोडऩे पर स्थिति सामान्य हो पाई, जिसके बाद दोपहर बारह बजे करीब यातायात को सुचारु किया गया और वाहनों को आगे भेजा गया।
**************************