Ayushman card was distributed in Dighwara

*राजीव प्रताप रूडी  के इस सोच के प्रति लोगो ने धन्यवाद प्रकट किया*

पटना , 14 अक्टूबर (एजेंसी)। पूर्व सहकारिता मंत्री बिहार सरकार राणा रणधीर सिंह ने किया आयुष्मान कार्ड का वितरण पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद  राजीव प्रताप रूडी  के द्वारा बनाया गया आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर  दिघवारा प्रखंड के बस्ती जलाल पंचायत स्थित बालिका उच्च विद्यालय पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्ड का वितरण मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बिहार सरकार राणा रणधीर सिंह के द्वारा कार्ड का वितरण किया गया ज्ञात हो कि पूर्व में इसी स्थान पर कैम्प लगाकर सभी लाभुकों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस कार्यक्रम में लगभग 185 लाभुकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश मिडिया प्रभारी उपेंद्र सिंह प्रदेश कार्य समिति राकेश सिंह भी उपस्थित रहे सभी लोगों ने इस कार्य के लिए माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी  के इस सोच के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता मुखिया ओमप्रकाश सिंह भाजपा नेता बबलू सिंह मुनमुन सिंह,विकास जी, युवा मोर्चा सुमंत बाबा आईटी सेल मोनू सिंह युगल किशोर राजविकाश सुनील गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने किया इस अवसर पर पूर्व मंत्री राणा रणधीर से ने कहा की जब रास्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाडा जी बिहार के सांसद से बात कर रहे थे तो राजीव प्रताप रूड़ी  के सांसद कार्यालय की काफ़ी सरहाना की और सभी सांसद से कहा की एक बार इनके ऑफिस आप सभी भी एक बार जाकर घूमे और बेवस्था देखे।

********************************

 

Leave a Reply