Avalanche wreaks havoc in Gulmarg, one tourist dead, many trapped

श्रीनगर 22 FEb, (एजेंसी) – जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में वीरवार को भयंकर हिमस्खलन हुआ। इस हिमस्खलन में एक टूरिस्ट की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्थानीय व्यक्ति और कुछ विदेशी लापता हैं, कुछ फंसे हुए हैं, जिनका हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है।

अब तक 5 लोगों को बचाया गया है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। अफरवाट चोटी से लगे खिलान मार्ग पर गुरुवार (22 फरवरी) दोपहर 2 बजे यह बर्फीला तूफान आया। अधिकारियों ने बताया कि आज गुलमर्ग के ऊपरी हिस्से में कोंगदूरी ढलान के पास भारी हिमस्खलन हुआ। विदेशी लोग स्थानीय लोगों के बिना स्की ढलानों पर गए थे। सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की एक पेट्रोलिंग टीम बचाव-सह-खोज अभियान चला रही है। बता दें कि गुलमर्ग में, जहां जनवरी के पहले कुछ हफ्तों में बर्फ का नामों-निशान नहीं था, फरवरी की शुरुआत से भारी बर्फबारी देखी जा रही है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *