Attack on Shridham temple of Bengal, demand for intervention from the Center

कोलकाता 11 जून,(एजेंसी)। पंचायत चुनाव के बीच तनातनी के हालात तब आज बन गये जब श्रीधाम मंदिर पर कथित हमले की खबर मतुआ समुदाय के बीच फैली। आरोप है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना और नदिया जिले में रहने वाले शरणार्थी मतुआ समुदाय के श्रीधाम मंदिर पर हमले किए गये । उक्त आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर लगा है।

इसे लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है।शुभेंदु अधिकारी ने हमले से संबंधित दो वीडियो रविवार को ट्विटर पर साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा, मतुआ समुदाय के ठाकुरबाड़ी स्थित श्रीधाम मंदिर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला कर दिया है। मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध करता हूं कि वह तत्काल हस्तक्षेप करें और अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के सदस्यों और पदाधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि यह समुदाय पश्चिम बंगाल में कम से कम 07 लोकसभा सीटों और 70 से अधिक विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव रखता है। इस समुदाय को स्थाई नागरिकता देने का अपना वादा भाजपा अभी पूरा नहीं कर पाई है। शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने पुलिस के सामने मतुआ समुदाय के ठाकुरबाड़ी स्थित पवित्र श्रीधाम मंदिर पर हमला किया।  मैं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध करता हूं, कृपया हस्तक्षेप करें और अखिल भारतीय मतुआ महासंघ और मतुआ समुदाय के सदस्यों और पदाधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करें।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *