रायपुर 17 Nov, (एजेंसी): छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतर्गत द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। एक विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्र को छोड़कर सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ और शेष 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।
द्वितीय चरण में प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
वहीं, मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान शुरू हो चुका है। इस चुनाव में पांच करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता 2533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले है। राज्य में शुक्रवार को मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले माॅकपोल कराया गया। उसके बाद मतदान शुरू हुआ। बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के कई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा, वहीं शेष विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।
प्रदेश में 64626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 64523 मुख्य मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र हैं। राज्य में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 17032 है, वहीं वल्नरेबल क्षेत्र की संख्या 1316 है। चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले 4028 लोगों की पहचान की गई है और सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
एमपी के इंदौर, दिमनी, झाबुआ और भिंड, जबकि छत्तीसगढ़ के रायपुर से बवाल की कुछ घटनाएं सामने आई हैं। मुरैना की दिमनी सीट पर हवाई फायरिंग भी हुई। इस सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर चुनाव लड़ रहे हैं।
*********************************