Assembly adjourned due to loud ruckus by BJP

पटना 14 Jully (एजेंसी): बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जोरदार हंगामे के कारण प्रश्नोत्तर काल नहीं हो सका और सभा की कार्यवाही तीन मिनट बाद ही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में सभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के आसन ग्रहण करते ही भाजपा के सदस्य गुरुवार को विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज और इसी दौरान पार्टी के एक कार्यकर्ता की हुई मौत के विरोध में हंगामा करने लगे। भाजपा के सदस्य मुंह पर काला कपड़ा बांधे हुए थे और सदन के बीच में आकर सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

सभा अध्यक्ष ने शोरगुल के बीच ही अल्प सूचित प्रश्न पूछने के लिए सदस्यों का नाम पुकारा। इसी दौरान भाजपा के विधायक संजय सिंह सदन के बीच में रखे रिपोर्टर्स टेबल पर चढ़ गए और नारे लगाने लगे। सभा अध्यक्ष ने मार्शल को उन्हें तुरंत सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया। इसके बाद भी भाजपा के सदस्य लगातार शोरगुल और नारेबाजी करते रहे, जिसके बाद सभा अध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी। हंगामे के कारण सदन में भोजनावकाश से पूर्व निर्धारित प्रश्नोत्तरकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं नहीं ली जा सकी।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *