सिर पर था 1 लाख का इनाम
मथुरा ,09 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हाईवे पुलिस की सक्रियता से मथुरा शहर में एक बड़ी वारदात टल गई। रविवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख रुपए के इनामी छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद को ढेर कर दिया गया।
मुठभेड़ मथुरा शहर में हुई। पुलिस के अनुसार, फाती किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसके दो साथी मुठभेड़ से भागने में सफल रहे, और पुलिस की तीन टीमें शहर और ग्रामीण इलाकों में उनकी तलाश कर रही हैं।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश शहर में किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर, हाईवे पुलिस ने कृष्ण कुंज कॉलोनी में फाती और उसके साथियों को घेर लिया।
तड़के सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में फाती गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक बदमाश की पहचान फाती उर्फ असद के रूप में हुई है, जो हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला था। उस पर लूट, डकैती और हत्या सहित तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
मथुरा में भी वह कई मामलों में वांछित था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, असद पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 18 मामले दर्ज थे।
पुलिस ने बताया कि असद 2020 में पठानकोट में हुई डकैती और हत्याओं में भी शामिल था, जिसमें भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ, फूफा और उनके बेटे की जान चली गई थी। वह तब से इस मामले में वांछित था।
2023 में मुजफ्फरपुर पुलिस ने असद के एक साथी राशिद को भी मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
***************************