Asian 20 km race walk championship Akshdeep won gold, Vikas and Paramjeet qualified for Paris Olympics

नोमी 21 मार्च (एजेंसी)। भारत के अक्षदीप सिंह ने एशियन 20 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि प्रियंका गोस्वामी ने महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता।

पुरुष 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अक्षदीप सिंह ने 1:20:57 का समय लेकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया। यह भारत का इस प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले ओलम्पियन गुरमीत सिंह ने 2016 में स्वर्ण पदक जीता था।

अन्य भारतीयों में विकास सिंह और परमजीत बिष्ट ने क्रमश: 1:20:05 और 1:20:08 का समय लिया जो 2023 विश्व चैंपियनशिप और 2024 पेरिस ओलंपिक्स के 1:20:10 के चलिफिकेशन मार्क से कम था।

उल्लेखनीय है कि अक्षदीप और प्रियंका इस महीने के शुरू में राष्ट्रीय चैंपियनशिप से विश्व चैंपियनशिप और पेरिस ओलंपिक्स के लिए पहले ही चलीफाई कर चुके हैं।

इस बीच राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता प्रियंका ने 1:32:27 का समय लेकर कांस्य पदक जीता। चीन को स्वर्ण और जापान को रजत मिला। इन पदकों के साथ भारत की प्रतियोगिता में पदक संख्या नौ पहुंच गयी है जिसमें दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।

*************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *