Arvind Kejriwal's daughter tied the knot with Sambhav Jain

नई दिल्ली ,18 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शुक्रवार को विवाह बंधन में बंध गईं। उन्होंने संभव जैन के साथ दिल्ली में सात फेरे लिए।

यह शादी समारोह सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। हर्षिता और संभव जैन का विवाह समारोह दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया, जहां उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाज से सात फेरे लिए।

इससे पहले, 17 अप्रैल को दिल्ली के शंगरीला होटल में मेहंदी और अन्य प्री-वेडिंग रस्मों का आयोजन किया गया था। इन कार्यक्रमों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हुए थे, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे। विवाह के बाद, अब 20 अप्रैल को रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (ढ्ढढ्ढञ्ज) में साथ में पढ़ाई की है। दोनों ने कुछ ही महीने पहले मिलकर एक स्टार्टअप भी शुरू किया है।

शादी से पहले शंगरीला होटल में हुई मेहंदी व अन्य रस्मों के दौरान अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने डांस भी किया। इन कार्यक्रमों के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपनी पत्नी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को उनकी पत्नी के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है।

हर्षिता केजरीवाल ने नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल (ष्ठक्कस्) से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है। साल 2014 में, उन्होंने ढ्ढढ्ढञ्ज-छ्वश्वश्व ्रस्र1ड्डठ्ठष्द्गस्र परीक्षा में 3 हजार 322वीं रैंक हासिल की और ढ्ढढ्ढञ्ज दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

ढ्ढढ्ढञ्ज में पढ़ाई के दौरान वो अपने डिपार्टमेंट में तीसरे नंबर पर रहीं। पढ़ाई पूरी करने के बाद, हर्षिता ने गुरुग्राम की एक कंपनी में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर काम किया। वर्तमान में, वह बेसिल हेल्थ (क्चड्डह्यद्बद्य ॥द्गड्डद्यह्लद्ध) कंपनी की को-फाउंडर हैं।

अपने काम के साथ ही, हर्षिता पिता अरविंद केजरीवाल की सियासत में उनके कदम से कदम मिलाकर चलती हुई भी देखी गई हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन में सक्रिय रूप से भाग लिया था और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपने पिता और पार्टी के लिए प्रचार भी किया था। बता दें कि अरविंद केजरीवाल के दो बच्चे हैं – बेटा पुलकित और बेटी हर्षिता।

******************************