Arrested for making obscene video of minor and rape

बिजनौर 05 Dec, (एजेंसी): बिजनौर जिले में थाना किरतपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नसरुद्दीन पुत्र इलियास निवासी बसेड़ा गांव के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक शनिवार को नाबालिग लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी लड़की अपने घर से पशुओं का चारा लेने जंगल जा रही थी, तभी आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया व उसका अश्लील वीडियो बना लिया। विरोध पर लड़की को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर शनिवार को एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें नसरुद्दीन, शहजाद और चांद नाम के व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में किरतपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) मनोज कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। नसरुद्दीन को  गिरफ्तार कर लिया गया है।

**************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *