25.04.2023 (एजेंसी) रोहित शेट्टी के स्टंट पर आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 (केकेके13) का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर आए दिन अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं। शिव ठाकरे से लेकर रूही चतुर्वेदी तक, कुछ सितारों के नाम कंटेस्टेंट्स की सूची में पक्के हैं। अब खबर है कि बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम भी खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगी। इस खबर की पुष्टि खुद अर्चना की ओर से की गई है।
अर्चाना ने कहा, सबसे मजबूत हस्तियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए टेलीविजन पर अपने डर पर विजय पाना आसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने डर से लडऩे और अपने साथी प्रतियोगियों के साथ एन्जॉय करने के लिए तैयार हूं। मैं आसानी से डरती नहीं हूं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि मैं इस शो में चुनौतियों को कितनी अच्छी तरह से नियंत्रित करती हूं।
केकेके13 जल्द कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।अर्चना गौतम का जन्म एक सितंबर 1995 में हुआ। उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली अर्चना ने आइआइएमटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। 27 साल की अर्चना पेशे से एक एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर हैं।
वह पत्रकार बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत में मॉडल बनना लिखा था। मेरठ के परतापुर निवासी अर्चना गौतम ने कुछ साल पहले मेरठ से मॉडलिंग की शुरुआत की, तब वह मिस यूपी चुनी गईं। साल 2018 में उन्होंने मिस इंडिया बिकिनी में हिस्सा लिया था और खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 2018 में मिस कॉसमॉस वर्ल्ड में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था और मोस्ट टैलेंटेड 2018 का खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख कर लिया।
********************************