मुंबई 26 Aug. (एजेंसी): बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान ने 69वें नेशनल अवॉर्ड में आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है।
69वें नेशनल अवॉर्ड में आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड के मिलने के बाद माधवन को फिल्मी दुनिया के कई लोगों ने बधाई दी है। एआर रहमान ने भी उन्हें बधाई दी है। एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट की तारीफ की है।एआर रहमान ने आर माधवन को बधाई देते हुए कहा, बधाई माधवन…मुझे आज भी याद है कि जब मैं कांस में आपकी फिल्म देख रहा था…मुझे बोलना पड़ेगा…मुझे आपकी फिल्म ”ओपेनहाइमर से ज्यादा पसंद आई।
एआर रहमान से मिली तारीफ के बाद आर माधवन ने उन्हें थैंक्यू कहा है। उन्होंने कहा, सर आप हमेशा से मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणानाओं में से एक रहे लेकिन आज मैं स्पीचलेस हूं और सबसे जरूरी ये कि मैंने जितना सोचा था मैं कर सकता हूं, उससे अधिक मोटिवेटेड फील कर रहा हूं। आप हर मायने में अदभुत हैं और टीम रॉकेट्री आपको बता नहीं सकती कि इसका हमारे लिए क्या मतलब है। भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।
*****************************