Anupam Kher's The Freelancer trailer released, web series to release on September 1 on Disney+ Hotstar

26.08.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर मौजूदा वक्त में अपनी पहली वेब सीरीज द फ्रीलांसर को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्देशक नीरज पांडे द्वारा किया जा रहा है। अब निर्माताओं ने द फ्रीलांसर का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। इसका प्रीमियर 1 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा। द फ्रीलांसर में कश्मीरा, सुशांत सिंह, मंजरी फडनीस और मोहित रैना जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।डिज्नी+ हॉटस्टार ने ट्विटर पर द फ्रीलांसर का ट्रेलर साझा किया है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जब जीवन एक धागे से लटक जाता है, तो एक साहसी बचाव अभियान नियति के खिलाफ लड़ाई लडऩी पड़ती है।द फ्रीलांसर के अलावा अनुपम द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे। फिल्म स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर 11 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

द इंडिया हाउस, इमरजेंसी और मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्में भी अनुपम की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हैं।इस वेब सीरीज की कहानी एक रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित हैं, जिसमें इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले सीरिया में मालदीव की एक युवा लड़की को जबरदस्ती पकड़कर रखा जाता है। वह किस तरह वहां से निकलने की कोशिश करती है, उसे सीरीज में दिखाया जाएगा। सीरीज में इस किरदार का नाम आलिया है, जिसे कश्मीरा ने निभाया है। द फ्रीलांसर को कई विदेशी लोकेशनों पर शूट किया गया है।

मोहित रैना की बात करें तो टीवी शो देवों के देव: महादेव से स्टारडम बटोरने वाले एक्टर पिछले कुछ समय में कई वेब सीरीज में नजर आए हैं, और ओटीटी की दुनिया में छा चुके हैं। वह काफिर, भौकाल, ए वायरल वेडिंग और मुंबई डायरीज 26/11 से ओटीटी स्टार बन चुके हैं।

विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में भी उन्हें खूब सराहा गया था। द फ्रीलांसर का टीजर काफी इंगेजिंग है, और इसने फैंस को उत्साहित कर दिया है।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *