Another success on the way to Moon, first successful deboosting of Vikram Lander

*चंद्रयान-3 मिशन*

नईदिल्ली,18 अगस्त (एजेंसी)। चंद्रयान-3 का चंद्रमा की राह में एक बड़ी सफलता मिली है। विक्रम लैंडर एक महत्वपूर्ण डीबूस्टिंग प्रक्रिया से गुजर गया है। एक दिन पहले प्रोपल्शन मॉड्यूल से सफलतापूर्वक अलग होने के बाद शुक्रवार को थोड़ी निचली कक्षा में उतर गया।

लैंडर मॉड्यूल ने सफलतापूर्वक एक डीबूस्टिंग ऑपरेशन किया, जिसने इसकी कक्षा को 113 किमी & 157 किमी तक कम कर दिया। दूसरा डीबॉस्टिंग ऑपरेशन 20 अगस्त 2023 को लगभग 2 बजे हो सकता है। इसरो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *