Another bridge collapsed in Bihar, the bridge was built 5 years ago in Saharsa

सहरसा (बिहार),10 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बिहार में बुधवार को एक और छोटा पुल ढह गया. राज्य में पिछले 21 दिनों में इस तरह की यह 13वीं घटना है. सहरसा जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) ज्योति कुमार ने बताया, “हमें अभी सूचना मिली है कि महिषी गांव में ऐसी घटना घटी है.

यह एक छोटा पुल या पुलिया हो सकता है. जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी वहां पहुंच रहे हैं. हम घटना के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.”

एडीएम ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.  पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कई जिलों में एक दर्जन से अधिक पुलों और पुलियों के ढहने पर राज्य सरकार ने 15 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक के बाद संबंधित अधिकारियों को राज्य के सभी पुराने पुलों का सर्वेक्षण करने और उन पुलों की पहचान करने का स्पष्ट निर्देश दिया था, जिनकी तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को राज्य में पुलों या पुलियों के लिए अपनी-अपनी रखरखाव नीति तुरंत तैयार करने को भी कहा था.

**************************

Read this also :-

फिल्म बैड न्यूज नया गाना जानम हुआ रिलीज

दुनियाभर में प्रभास की फिल्म ने मचाया धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *