Announcement of Nargis Fakhri's web series Tatlubaz, pairing with Dheeraj Dhoopar

10.7.2023 (एजेंसी) –   बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी को पिछली बार अनुपम खेर और नीना गुप्ता की शिव शास्त्री बलबोआ में देखा गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब इस बीच नरगिस के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। दरअसल, वह जल्द वेब सीरीज तत्लुबाज में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। इसमें उनकी जोड़ी धीरज धूपर के साथ बनी है।

खास बात यह है कि इस सीरीज के जरिए धीरज अपना ह्रञ्जञ्ज डेब्यू करने जा रहे हैं। तत्लुबाज में अभिनेत्री और बिग बॉस ह्रञ्जञ्ज की विजेता रहीं दिव्या अग्रवाल का अहम किरदार होने वाला है। सीरीज के निर्देशन की कमान विभु कश्यप ने संभाली है, जबिक तत्लुबाज का निर्माण 9क्करू फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।

तत्लुबाज में गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 और ब्लडी डैडी फेम जीशान कादरी भी अभिनय करते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने तत्लुबाज की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *