Announcement of BJP Election Committee and Manifesto Committee

*केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी*

नई दिल्ली,17 अगस्त (एजेंसी)। राजस्थान विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान के बीकानेर से लोक सभा सांसद अर्जुन राम मेघवाल को राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रदेश संकल्प पत्र ( चुनावी घोषणापत्र ) बनाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। मेघवाल को राजस्थान में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का संकल्प पत्र तैयारी करने वाली कमेटी का संयोजक बनाया गया है।

वहीं पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक घोषित कर दिया है। अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में बनाई गई प्रदेश संकल्प पत्र समिति में पार्टी ने राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवारी एवं किरोड़ी लाल मीणा, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर, राव राजेन्द्र सिंह, सुभाष मेहरिया, प्रभुलाल सैनी और राखी राठौर को सह संयोजक घोषित किया है।पूर्व सांसद जसवंत विश्नोई सहित प्रदेश के कई अन्य नेताओं को इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

वहीं नारायण पंचारिया की अध्यक्षता में बनाई गई प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, ओंकार सिंह लखावत, भजनलाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल, सी.एम.मीणा और कन्हैयालाल बैरवाल को सह संयोजक घोषित किया है। राजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रमोद वशिष्ठ, आनंद शर्मा, पंकज गुप्ता और स्नेहा काम्बोज सहित प्रदेश के कई अन्य नेताओं को इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *