14.10.2022 – राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ के बी हेडगेवार के जीवन वृत पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘डॉ हेडगेवार’ की घोषणा पिछले दिनों अक्षय शेट्टी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा कर दी गई है।
जयानंद शेट्टी द्वारा निर्मित और सनी मंडावरा द्वारा निर्देशित इस बायोपिक फिल्म के लिए भजन सम्राट पद्म श्री अनूप जलोटा की सुरीली आवाज में ‘तूफान है तेरा रक्त…’ की भी रिकॉर्डिंग हो चुकी है।
इस गाने में अनूप जलोटा के साथ साथ जसवीर सिंह, डॉ राहुल जोशी, एल नितेश कुमार और जयानंद शेट्टी ने भी अपना स्वर दिया है।
यह फिल्म तीन अलग-अलग भाषाओं में क्रमशः हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में बनाई जाएगी। इस फिल्म के लेखक मकरंद सावंत एवं निर्माण सहयोगी चंचल कुमावत और सज्जन राजपुरोहित हैं।
इस फिल्म के लिए गीतकार शिव पूजन पटवा और सौरभ भारत द्वारा लिखे गए गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार डॉ. संजय राज गौरीनंदन ने।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*********************************