09.10.2022 – भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित फिल्म निर्माता आर.बी. गौतम अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘शिक्षा संदेश’ के बाद अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘परिवार के बंधन’ के निर्माण की घोषणा कर दी है। ‘शिक्षा संदेश’ का प्रीमियर इसी वर्ष शिक्षा दिवस के अवसर पर ‘ज़ी बाइस्कोप’ चैनल पर भी टेलीकास्ट हो चुका है।
साधना चैनल पर टेलीकास्ट हो चुकी फिल्म ‘हिन्दुस्तान की जय’ से चर्चित हए फिल्म निर्माता आर० बी० गौतम की भोजपुरी फिल्म ‘शिक्षा संदेश’ को भरपूर मनोरंजन के साथ देहाती क्षेत्रों में व्याप्त निरक्षरता को चित्रित करने के साथ साथ, उसके विरूद्ध जनजागृति लाने का संदेश देने वाली फिल्म की श्रेणी में जाना जाता है।
रिश्तों के बंधन के दायरे में एक बेबस इंसान की ज़िंदगी में आये उतार चढ़ाव की दास्तान बयां करती गौतम फिल्म प्रोडक्शन की नवीनतम सोशल म्यूजिकल फैमिली ड्रामा ‘परिवार के बंधन’ की कास्ट एवं क्रेडिट्स की चयन प्रक्रिया पूरी होते ही इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ, जौनपुर और नोएडा (उत्तर प्रदेश) के निकटवर्ती इलाकों में शुरू होगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*********************************