तरनतारन ,20 सितंबर (एजेंसी)। यहां गांव ढोटिया में दोपहर 1 बजे मोटरसाइकिल सवार चार लुटेरों ने बैंक लूटने की कोशिश की। इन लुटेरों ने स्टेट बैंक आफ इंडिया की ब्रांच को लूटने की कोशिश की। इस दौरान पीसीआर जवान ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसे 2 गोलियां मार दीं। घायल हालत में जवान को तरनतारन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि लुटेरे बैंक लूटने में कामयाब नहीं हुए और फरार हो गए। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
लोगों के अनुसार तीन लुटेरे बैंक के अंदर दाखिल हो गए जबकि एक बाहर इंतजार कर रहा था जिनके पास पिस्तौल थी। इस दौरान ड्यूटी पर बैंक पहुंचे पी.सी.आर. मोटरसाइकिल कर्मचारी बलविंदर सिंह और उनके साथी कर्मचारी ने शक के आधार पर आरोपियों की पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस कर्मचारी के साथ हाथापाई करते हुए उन्होंने गोली चला दी। इस दौरान बलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
******************************