Amit Shah will visit the border town of Manipur today

इंफाल,31 मई (एजेंसी)। हिंसाग्रस्त मणिपुर के 4 दिवसीय दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को भारत-म्यांमार की सीमा के पास स्थित मोरेह शहर का दौरा करेंगे। शाह इस शहर में बहुसंख्यक कुकी समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करने के साथ-साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि शाह ने मंगलवार को मणिपुर की सभी पार्टियों के नेताओं के साथ एक सर्वदलीय बैठक समेत कुल 9 अहम बैठकें की थीं।

इस महीने की शुरुआत से मणिपुर में हिंसा जारी है। आदिवासियों ने गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (स्ञ्ज) का दर्जा दिये जाने के विरोध में 3 मई को एकजुटता मार्च निकाली थी, जिसके बाद एक हफ्ते से ज्यादा समय तक राज्य में हिंसक झड़पें होती रहीं। हिंसा में 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राज्यभर में लगभग 2,000 घरों को भी जलाया गया है और हजारों लोगों को यहां से विस्थापित होना पड़ा है।

***************************

 

Leave a Reply