Amit Shah walked on the red carpet to pay tribute to the Pahalgam dead, opposition objected

श्रीनगर ,23 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की आतंकी हमले में मौत के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी, जिसका वीडियो सामने आने पर विपक्ष नाराजगी जता रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में शाह श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम के परिसर में रेड कॉर्पेट पर चलकर मृतकों को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं।

इसी को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समेत अन्य विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं।

टीएमसी सांसद सागरिक घोष ने वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह शासन मॉडल की फोटो खिंचवाने की संस्कृति पहलगाम हमले में स्पष्ट रूप से उजागर हुई है।

त्रासदी के समय में रेड कार्पेट केवल यह दर्शाता है कि मोदी-शाह शासन कितना असंवेदनशील और बेशर्मी से अलग-थलग है। यह वीवीआईपी ऑप्टिमाइज़ेशन का नहीं बल्कि जवाबदेही का समय है।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग और आम आदमी पार्टी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश शर्मा ने भी निंदा की है।

**************************