किए ये बड़े वादें
दिल्ली में पांच लाख तक का इलाज फ्री
नई दिल्ली ,25 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र 3.0 का विमोचन कर दिया है। इस मौके उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए संकल्प पत्र विश्वास का सवाल होता है। यह कोरे वायदे नही होते हैं।
1 लाख 8 हजार लोगों के सुझाव और 62 हजार समूह के सुझाव पर संकल्प पत्र बनाया गया है। वहीं, शाह ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला।
उन्होंने कहा कि यहां एक ऐसी सरकार केजरीवाल चला रहे हैं, जो झूठे वादे करते है और फिर मासूम सा चेहरा लेकर चुनाव के लिए जनता के बीच आ जाते हैं।
भाजपा का दिल्ली वालों से वादा
मजदूरों को पांच लाख का दुर्घटना बीमा देंगे।
दिल्ली में 13 हजार नई इलेक्ट्रिक बस लाएंगे।
दिल्ली के 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे।
साबरमती रिवर फ्रंट की यमुना का विकास करेंगे।
पांच साल में दिल्ली की समस्या को खत्म करेंगे।
20 लाख युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे।
1700 अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देंगे।
दिल्ली में पांच लाख का इलाज फ्री देंगे।
13 हजार सील की गई दुकानों को दोबारा खोला जाएगा।
अमित शाह ने कहा, केजरीवाल ने कहा था कि कोई मंत्री सरकारी बंगला नही लेंगे लेकिन बंगला लिए और शीश महल भी बनवाया। करोड़ों के घर मे रह रहे हैं, जिसका दिल्ली की जनता जवाब मांग रही है। शराब का घोटाला किया और शराब का घोटाला शिक्षा मंत्री ने किया है।
केजरीवाल ने कहा कि था कि सात साल में यमुना को शुद्ध करने को कहा था और दिल्ली वालों के सामने डुबकी लगाने को कहा था। दिल्ली की जनता इंतजार कर रही है अगर यमुना में डुबकी नहीं लगा सकते तो कुम्भ में जाकर डुबकी लगा लें। इन्होंने विज्ञापन इतने दिए कि दिल्ली का कूड़ा उठाने का भी पैसा नहीं रहा।
गंभीर झूठ चुनाव को प्रभावित करने के लिए फैलाया जा रहा है, भाजपा आएगी तो सभी योजनाएं बंद कर दी जाएगी ।इतना बड़ा झूठ कभी सोच सकते हैं। झूठ की राजनीति बंद करना चाहिए।
वायदा हर कोई करेगा लेकिन उसे पूरा करने का काम सिफऱ् मोदी सरकार ही कर पायेगी। प्रदूषण , भ्रष्टाचार मुक्त करने को कहा और इनके नेता भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए। कूड़ा खत्म नही किया, आज पूरी दिल्ली कूड़े से परेशान है।
*********************************
Read this also :-
आदि की हॉरर थ्रिलर सबधाम की रिलीज डेट तय
साक्षी सागर मडोलकर ने मोगली 2025 को बताया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट!