America came openly in support of Israel, sent a plane full of weapons

तेल अवीव ,11 अक्टूबर (एजेंसी)। इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रहा है। हमास आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया जा रहा है। हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में अलग-अलग देश भी सामने आकार इजरायल के सपोर्ट में अपना समर्थन दिया है। इस बीच इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि अमेरिकी हथियारों को ले जाने वाला पहला विमान दक्षिणी इजराइल में उतरा। आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट किया, अमेरिकी हथियारों को ले जाने वाला पहला विमान दक्षिणी इजरायल में नेवातिम एयरबेस पर पहुंच गया है।

आईडीएफ ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि इस युद्ध के समय हमारी सेनाओं के बीच सहयोग के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करना हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण। हालांकि, आईडीएफ ने यह नहीं बताया कि उसे किस प्रकार के हथियार या सैन्य उपकरण मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार अमेरिका इजरायल को यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड, नौसेना का सबसे नया और सबसे उन्नत विमानवाहक पोत भेजा है। अपने लगभग 5,000 नाविकों और युद्धक विमान डेक के साथ, यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड नौसेना का सबसे उन्नत विमान माना जाता है। क्रूजऱों और विध्वंसकों के अलावा यह नौसेना की भी निगरानी करेगी।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *