सिंगापुर, 13 मार्च (एजेंसी)। भारतीय गोल्फर अवनी प्रशांत और निश्ना पटेल ने रविवार को महिला एमेच्योर एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप (डब्ल्यूएएपी) के अंतिम दौर में तीन ओवर 75 के कार्ड खेले जिससे दोनों ने क्रमश: संयुक्त 24वां और संयुक्त 35वां स्थान हासिल किया।
क्वीन सिरिकिट कप की व्यक्तिगत चैम्पियन अवनी ने 73-71-74-75 के कार्ड से कुल 5 ओवर 289 का स्कोर हासिल किया।
वहीं तीसरी बार डब्ल्यूएएपी में हिस्सा ले रहीं निश्ना 71-72-77-75 के कार्ड से सात ओवर 291 का कुल स्कोर बनाने के बाद संयुक्त 35वें स्थान पर रहीं।
सिर्फ ये दोनों भारतीय गोल्फ ही कट हासिल कर सकी थीं।
अनिका वर्मा, विधात्री उर्स, मन्नत बरार और लावण्य जादोन कट से चूक गयी थीं।
कनाडा की एलिया गालिटस्काई ने अंतिम दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह खिताब जीतने में सफल रहीं।
**************************