पटना ,13 सितम्बर (एजेंसी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री राहत कोष से दरियापुर प्रखण्ड के पिरारीडीह पंचायत के पटिसीतल गाँव निवासी अमन प्रकाश कुमार पिता धर्मेन्द्र सिंह किडनी ट्रांसप्लांट रोग का इलाज दिल्ली एम्स मे चल रहा है.
इन्होने अपनी बिमारी की जानकारी स्थानीय कार्यकर्ताओ जीतेन्द्र सिंह, राजविकाश, पंकज सिंह की मदद से सांसद कंट्रोल रूम नं- 18003456222 पर दिया और सांसद राजीव प्रताप रुडी के आवास पर मिलकर जानकारी दिया जिसके बाद सांसद कंट्रोल रूम द्वारा जरूरी कागजात मंगवाकर इनको इलाज के लिए 3 लाख रुपए का स्वीकृत करवाया गया तथा आगे आस्वासन दिया गया कि इलाज मे और ज्यादा खर्च लगेगा तो और भी पैसा स्वीकृत करवाया जाएगा। जिसके बाद सांसद राजीव प्रताप रुडी के निर्देश पर स्वीकृति पत्र भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राकेश सिंह और क्षेत्रीय प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृतव मे दिया गया जिसमे मुख्य रूप से पैक्स अध्यक्ष शैलेश सिंह पैक्स अध्यक्ष अरुण सिंह, संटू सिंह,मोनू सिंह,मुन्ना सिंह,अनिल सिंह सहित अनेक स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस कार्य के लिए ग्रामीणो ने सांसद राजीव प्रताप रुडी को धन्यवाद दिया और उनके कार्य की सरहाना की और कहा की राजीव प्रताप रूडी हमेशा जनहित के कार्य मे लगे रहते है।
****************************