All the constituent parties of NDA will fight the Bihar elections strongly

225 सीटें जीतेंगे : चिराग पासवान

पटना ,09 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि बिहार में आगामी चुनाव एनडीए के सभी घटक दल एक साथ मिलकर मजबूती से लड़ेंगे और 225 सीटें जीतकर सरकार भी बनाएंगे।

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, जो लोग भी यह प्रयास कर रहे हैं और जो लोग यह मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं कि एनडीए में किसी प्रकार की टूट हो या एनडीए का कोई घटक टूटकर विपक्षी दलों के गठबंधन की तरफ जाए, तो साफ है कि यह नहीं होने वाला है।

उन्होंने जोर देकर कहा, एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव एनडीए के सभी पांचों घटक दल एक साथ पूरी मजबूती के साथ न सिर्फ लड़ेंगे, बल्कि, एनडीए की मजबूत सरकार विधानसभा चुनाव के बाद बनेगी।

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख ने कहा कि हम 225 से ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, मैं लाठीचार्ज का कतई पक्षधर नहीं हूं। छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए। उनकी हर उचित मांग को पूरा किया जाना चाहिए। उन पर लाठी चलाना कहीं से उचित नहीं है। छात्रों से बातचीत का दरवाजा हमेशा खुला रहना चाहिए, इसका मैं पक्षधर हूं।

हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे थे, जिस पर पुलिस ने पहले पानी की बौछार की थी और उसके बाद लाठीचार्ज किया गया था। इसमें कई अभ्यर्थी घायल हुए थे। इस घटना के बाद विपक्षी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

******************************

Read this also :-

विराट कर्ण की पैन इंडिया फिल्म नागबंधम से प्री-लुक पोस्टर आउट

यश का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, टॉक्सिक का जहर टीजर रिलीज